न्यायालय में तारीख देखने जा रहे पीएसी जवान को पीटा
Deoria News - देवरिया में एक पीएसी जवान पर उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने कोर्ट में तारीख देने के दौरान हमला किया। जवान को गंभीर चोटें आईं और उसका इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में हुआ। पुलिस ने इस मामले में...

देवरिया, निज संवाददाता। दीवानी न्यायालय में मुकदमे संबंधित तारीख देने जा रहे सीतापुर में तैनात पीएसी जवान पर पत्नी व उसके परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया। घायल पीएसी जवान का उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में कराया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पत्नी, ससुर व साले के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
गोंडा जनपद के दुर्जनपुर के रहने वाले जय चौहान पीएसी में सीतापुर में तैनात है। कोर्ट मैरेज उनकी शादी 16 दिसंबर 2020 को गौरीबाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर की रहने वाली प्रमिला चौहान के साथ हुई। जय का आरोप है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से नहीं रहती है। मामला देवरिया न्यायालय में चल रहा है।
सोमवार को वह देवरिया न्यायालय में तलब थे, इसलिए एक दिन की छुट्टी पर देवरिया आए, कचहरी रोड में उनकी पत्नी प्रमिला, ससुर हरि चौहान व साला नीतेश चौहान उनको अभद्र भाषा बोलते हुए पिटाई की। जिससे उनके चेहरे व अन्य जगहों पर चोट आ गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।