Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsOperation Trinetra Police Connect 11 576 CCTV Cameras to Curb Crime in Deoria

देवरिया में 11576 कैमरे जुड़े आपरेशन त्रिनेत्र से

Deoria News - देवरिया में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 11576 सीसीटीवी कैमरे जोड़े हैं। कैमरों की मदद से पुलिस ने कई अपराधों का खुलासा किया है। हाल ही में तीन चोरों को चोरी करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 9 March 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया में 11576 कैमरे जुड़े आपरेशन त्रिनेत्र से

देवरिया, निज संवाददाता: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग के चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र से जिले में 11576 कैमरे जुड़े गए हैं। सीसी कैमरे लगने के बाद अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस सफल भी हुई है। अधिकांश घटनाओं में फुटेज का सहारा लेकर पुलिस पर्दाफाश कर रही है। एक दिन पहले मईल थाना क्षेत्र के कहांव में सीसी कैमरे की मदद से चोरी करते पकड़े गए तीन चोरों के बाद अब पुलिस एक बार फिर आपरेशन त्रिनेत्र पर बल देने लगी है। एसपी ने भी जनपदवासियों से अपने प्रतिष्ठान व मकान में सुरक्षा की दृ़ष्टिकोण से सीसी कैमरा लगाने की अपील की है। 2023 से जिले में आपरेशन त्रिनेत्र चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों से सीसी कैमरे लगाने की अपील की जा रही है। आपरेशन त्रिनेत्र एप में लोगों के घरों के साथ ही दुकानों, सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए सीसी कैमरे का पूरा डाटा नक्शा के साथ दर्ज किया गया है। ताकि आसपास कोई घटना होने पर सीसी कैमरे की मदद से उस घटना का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस के प्रयास से जिले में लगे 11576 कैमरों का डाटा आपरेशन त्रिनेत्र के तहत दर्ज कर लिया गया है। आए दिन जिले में हो रही घटनाओं के पर्दाफाश करने में पुलिस सीसी कैमरों की मदद ले रही है और घटनाओं का पर्दाफाश कर रही है।

यहां तो चोरी करते हुए पकड़े गए तीन चोर

सीसी कैमरा लगातार घटनाओं के पर्दाफाश में मददगार साबित हो रहा है। गुरुवार की रात मईल थाना क्षेत्र के कहांव गांव में एक व्यक्ति के बंद पड़े मकान में तीन चोर घुस गए और चोरी करने लगे। मकान मालिक ने सीसी कैमरा लगा रखा था। सीसी कैमरे से चोरी की लाइव घटना देखी और पुलिस व ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। पुलिस की सक्रियता के बाद तीनों चोर पकड़ लिए गए। इसके बाद से ही पुलिस इस घटना का उदाहरण देते हुए लोगों से सीसी कैमरा लगाने की अपील कर रही है।

एसपी, देवरिया विक्रांत वीर ने कहा, हर कोई अपने घर व प्रतिष्ठान में सीसी कैमरा लगाएं। इससे अपराध पर अंकुश लगते हैं। सीसी कैमरा आनलाइन लगवाने से आप कहीं भी रहें, वहीं से अपने घर की हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं। सीसी कैमरा लगाने के लिए पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें