Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsNew X-Ray Machine at Maharshi Devarha Baba Medical College Remains Inoperative

नई एक्सरे मशीन बंद, खराब से चला रहे काम

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नई एक्सरे मशीन तकनीशियन की कमी और बिजली संबंधी समस्याओं के कारण बंद पड़ी है। पुरानी मशीन से एक्सरे किया जा रहा है, जिससे रोगियों को परेशानी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 18 Jan 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, हिंदुस्तान टीम। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में लगी नई एक्सरे मशीन बंद पड़ी है। रोगियों का पुरानी खराब एक्सरे मशीन से एक्सरे किया जा रहा है। इससे एक्सरे का प्रिंट अच्छा नहीं आ रहा है। इससे लोग परेशान होते हैं। मेडिकल कालेज में लगभग छ: माह पूर्व लगभग 90 लाख रुपये की लागत से एक नई एक्सरे मशीन लगाई गई। इसको सिटी स्कैन सेंटर के बगल में लगाया गया। इसके लिए एक्सरे कक्ष में सभी जरुरी सुविधाएं दी गईं। कालेज प्रशासन ने धूमधाम से सदर सांसद से इसका शुभारंभ कराया। इसके बाद एक्सरे मशीन में अर्थिंग संबंधी कुछ समस्याएं आ गईं। जरुरी सुधार के बाद इसको चालू किया गया। एक तकनीशियन की तैनाती की गई। पर समय बीतने के साथ इसमें समस्याएं आ गईं। सूत्रों के अनुसार मशीन सही होने के बावजूद किसी इलेक्ट्रिसिटी की समस्या के चलते चलाने में दिक्कत आने लगी। इधर दो एक्सरे तकनीशियन किन्हीं वजहों से नौकरी छोड़कर चले गए। इससे स्टाफ की भी कमी हो गई। दोनो कारणों से नई मशीन को बंद कर दिया गया। अब पुरानी डिजिटल एक्सरे मशीन से ही केवल रोगियों का एक्सरे किया जा रहा है। वहीं पुरानी एक्सरे मशीन का मेन ट्यूब लगभग डेढ़ वर्ष खराब हो गया था। इंजीनियरों की जांच में पता चला था कि मेन ट्यूब खराब है। इससे कुछ दिन एक्सरे मशीन बंद रही। बाद में इंजीनियरों ने मेन ट्यूब को बायपास का बचे हुए दो ट्यूब के सहारे स्माल फोकस पर एक्सरे मशीन को चलाने में सफलता प्राप्त कर ली। इसके बाद से एक्सरे की सुविधा शुरू हो गई।

पुरानी मशीन का ट्यूब सही है। ट्यूब खराब होने पर मशीन से एक्सरे नहीं हो पाता। नई मशीन को तकनीशियन की कमी से बंद किया गया है। तीन लोग नौकरी छोड़कर चले गए। इससे पुरानी मशीन पर ही काम हो पा रहा है। खाली पद पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पांच नए तकनीशियन भर्ती किए जाने हैं। इनकी भर्ती के बाद नई मशीन भी संचालित की जाएगी।

डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी

महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें