Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsNew Parking Facility for Small Vehicles in Deoria City

छोटे वाहनों के लिए नपा बनवा रही है पार्किंग स्थल

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। शहर में आने वाले छोटे वाहनों के पार्किंग के लिए नगर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 16 March 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
छोटे वाहनों के लिए नपा बनवा रही है पार्किंग स्थल

देवरिया, निज संवाददाता। शहर में आने वाले छोटे वाहनों के पार्किंग के लिए नगर पालिका परिषद व्यवस्था कर रही है। डीएम आवास के दक्षिण तरफ डूडा के बगल में खाली भूमि पर छोटे वाहनों का पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। इसमें शुल्क जमा कर शहर में आने वाले लोग अपने वाह पार्क कर सकेंगे। जल्द ही यह पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी।

देहात व अन्य जगहों से शहर में आने वाले लोगों को अपने वाहनों की पार्किंग के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर में मार्केट करने, अस्पतालों में आने वाले व अन्य सरकारी विभागों में कार्य से आने वाले लोग पार्किंग के आभाव में वाहनों को सड़क के किनारे एवं अन्य जगहों पर खड़ा करते हैं। ऐसे में लोगों को अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है। साथ ही कभी-कभी जाम जैसी स्थित भी उत्पन्न हो जाती है।

इसको देखते हुए नगर पालिका एक पार्किंग स्थल की व्यवस्था कर रही है। जिलाधिकारी आवास के दक्षिण तरफ डूडा कार्यालय के बगल में यह स्थल बनाया जा रहा है। इसमें शुल्क जमा कर कार, आटो, ई-रिक्शा व बाइक समेत अन्य छोटे वाहन पार्क किए जाएंगे। खड़े होने वाले वाहनों की देखभाल के लिए चार कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी। जिसमें दो-दो कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी जाएगी। वहीं पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचायल व शेड की भी व्यवस्था की जाएगी।

शहर में आने वाले छोटे वाहनों के पार्किंग के लिए डूडा के बगल में पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें शुल्क जमा कर वाहनों को पार्क कराया जाएगा। पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय व शेड की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही पार्किंग स्थल का कार्य पूर्ण कर उसे चालू किया जाएगा।

संजय कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, देवरिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।