आरबीएसके टीम देसही देवरिया ने एक माह के अखंड को दिलाई नई जिंदगी
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट बीमारी के साथ-साथ कई विकारों के साथ जन्म
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट बीमारी के साथ-साथ कई विकारों के साथ जन्म लेने वाले देसही देवरिया ब्लाक के बेलवा निवासी एक माह के बच्चे अखंड प्रताप को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में नया जीवन मिला है।
इस जन्मजात विकृति का ऑपरेशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएस के टीम देसही देवरिया की मदद से संभव हो सका है। बलवा बाजार थाना महुआडीह, ब्लाक देसही देवरिया के रहने वाले संजय कुमार के पुत्र अखंड प्रताप का जन्म 14 अगस्त 2024 को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडीह में हुआ, उसके पीठ पर मांस उभरा हुआ था, आरबीएस के टीम को जब पता चला तो टीम के सदस्य वहां पहुंचे उनके परामर्श से 16 अगस्त को मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने बताया कि न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट बीमारी के साथ कई विकृति है, पुनः मेडिकल कॉलेज देवरिया से 21 अगस्त 2024 को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया, जिसमें आरबीएस के टीम देसही देवरिया के डॉ. अरविंद पाठक, डॉ. अनुपमा सिंह, हरिशंकर कुशवाहा फार्मासिस्ट, और संगीता गुप्ता एएनएम का प्रयास सराहनी रहा।
उक्त टीम के प्रयास से एंबुलेंस द्वारा अखंड प्रताप को लखनऊ भेजवाया गया जहां डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्वेद विज्ञान संस्थान लखनऊ के सर्जन टीम द्वारा 18 सितंबर 2024 को बच्चे के सिर का सर्जरी कर किया गया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है, वहीं डॉक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चा इनगुनल हर्निया तथा क्लब फुट रोग से भी ग्रसित है, जिसकी सर्जरी एक माह के अंदर डॉक्टर की परामर्श के अनुसार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।