Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsNew Four-Lane Bridge Over Saryu River to Connect Ballia and Deoria

300 करोड़ की लागत से भागलपुर में सरयू नदी पर बनेगा फोरलेन पुल

Deoria News - सरयू नदी पर बलिया-देवरिया को जोड़ने के लिए 1185 मीटर लम्बा फोरलेन पुल बनेगा। पुराने पुल के जर्जर होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद था। इस नए पुल पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एनएचएआई ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 4 Jan 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on

अनुग्रह नारायण शाही देवरिया। जिले से बलिया को जोड़ने के लिए सरयू नदी पर फोरलेन पुल बनेगा। यहां पुराना पुल जर्जर होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन पिछले तीन वर्षो से बंद है। जिससे वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल की लम्बाई 1185 मीटर होगी। इस पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पुल पुराने के पास ही पश्चिम दिशा में बनेगा। इसके लिए एनएचएआई ने सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। पुल के लिए खंभों की मिट्टी की भी जांच हो गई है। पुल बनने से भारी वाहनों के आवागन की सुविधा होगी।

बलिया-देवरिया को जोड़ने वाले सरयू नदी पर 2001 में 2819.44 लाख की लागत से भगलपुर में 1185 मीटर लंबे पुल का निर्माण हुआ था। लंबे अंतराल से एक ही स्थान पर पुल में दरार पड़ी हुई है। अक्टूबर 2021 में तीसरी बार पुल में दरार पड़ गई थी। जिसे मुंबई की एक कंपनी को चार करोड़ रुपये में पुल का मरम्मत का कार्य दिया गया था। कंपनी ने दस माह तक मरम्मत कार्य किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। केबल गैप को थोड़ा कम किया गया, जिससे भागलपुर पुल पर आवागमन शुरू हुआ। एक पखवारे बाद ही भारी वाहन के गुजरते वक्त छठवें, सातवें पाये की दरार दो फीट फैल गई। इसके बाद विभाग ने भागलपुर पुल पर दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों पर रोक लगा दी। दिल्ली से पुल विशेषज्ञ बीके रैना को बुलाया गया। उसके बाद रैना के डिजाइन पर भोपाल सन फील्ड कंपनी ने एक लेन बंद कर मरम्मत कार्य अप्रैल 2022 में शुरू किया। इसके लिए लिए कंपनी को लगभग सवा करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। पुराने पुल से रोजाना करीब दस हजार से पंद्रह हजार वाहन गुजरते थे। भार क्षमता बढ़ने के कारण पुराना पुल बार-बार क्षतिग्रस्त होता गया और उसमें दरारें तक आ गईं। यह देख सेतु निगम ने नौ फीट ऊंचा हाईट गेट बैरियर लगाकर भारी वाहनों का आवागमन स्थाई रूप से बंद कर दिया। वर्तमान में इस पुल पर केवल छोटे वाहन ही चल रहे हैं। इधर हर साल पुल की मरम्मत में खर्च होने वाली करोड़ों रुपये की धनराशि को देखते हुए एनएचएआई ने यहां फोरलेन सड़क के लिए नया पुल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद पुल के सर्वे डीपीआर तैयार करने का कार्य किया जा रहा है और जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही है।

-------------

पुल बनने से बलिया-देवरिया की यात्रा होगी :

देवरिया से बलिया को जोड़ने के लिए एक मात्र सरयू पर भागलपुर पुल है। भारी वाहनों के आवागमन पर रोक होने के चलते यात्रियों को इस पुल के इस पार से उस पार टैंपो या पैदल जाना पड़ता है। जिससे लोगों के साथ ही भारी वाहनों को अधिक समय और धन खर्च करना पड़ रहा है। छोटे वाहनों को छोड़ दिया जाए तो दूसरे वाहनों का बलिया से कटा हुआ है। भागलपुर में चार लेन की पुल बनने से लोगों को सुविधा होगी।

---------------

पुल बनाने के लिए खंभों की मिट्टी की हो चुकी है जांच :

सरयू नदी पर भागलपुर में पुराने पुल के पश्चिम तरफ 1185 मीटर लम्बा पुल बनेगा। दो-दो लेन का दो पुल बनेगा। इस पर दर्जनों की संख्या में खंभे बनाए जाएंगे। इसे देखते हुए एनएचएआई ने पुलों के पास की मिट्टी की जांच लैब में कराया है। पुल वाले स्थानों की मिट्टी मानक के अनुसार है। जिससे विभाग को आने वाले दिन में इस पर कार्य शुरु कर देंगा।

-------------------

एनएचएआई का सर्वे का काम हो चुका है पूरा :

पुल का निर्माण हो जाने से बलिया व देवरिया के लोगों का लोगों का सफर आसान होगा। नवलपुर सिकंदरपुर तक फोरलेन सड़क का कार्य भी पुल के साथ शुरू कर दिया जाएगा। एनएचएआई ने फोर लेन पुल निर्माण का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। पुल बनाने पर लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए भागलपुर से लेकर दूसर छोर तूतीपार खैरा तक पुल का निर्माण होगा। विभाग के अधिकारी कार्य में तेजी ला दिए है। विभाग प्रोजेक्ट तैयार करने में जुटा हुआ है। जिससे आने वाले वर्षो में इस पुल से भारी वाहन बेरोक टोक के दौड़ लगा सकेंगे।

--------------

बिहार से नेपाल और लखनऊ, वाराणसी जाने में होगी सुविधा :

भागलपुर में सरयू नदी पर नया पुल बन जाने नेपाल, बिहार से लोगों की मध्य भारत की यात्रा सुलभ हो जायेगी। वहीं लोगों को लखनऊ और वाराणसी जाने में भी सुविधा होगी। कुशीनगर जिले के तमकुहीराज एनएच को नवलपुर तक सड़क बनेगी। नवलपुर से बलिया जिले के उभांव तक 23 किमी सड़क फोरलेन बनेगी और उभांव से सिकंदरपुर तक 22 किमी सड़क बनेगी। जहां से उसे बलिया होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी। जिससे आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें