नीट की तैयारी कर रहे छात्र से नौ लाख की ठगी
तरकुलवा के एक नीट छात्र आलोक कुमार गुप्ता को साइबर अपराधियों ने दुगना पैसा देने का लालच देकर 9.30 लाख रुपये ठग लिए। छात्र ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। अपराधियों ने पहले छोटे लाभ देकर...
तरकुलवा(देवरिया),हिन्दुस्तान टीम। नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र से रुपया दुगुना करने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी करके अपने खाते में 9:30 लाख रुपया मंगाकर हड़प लिया। घटना की जानकारी होने पर छात्र ने क्राइम ब्रांच से शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के महुआ पाटन बाजार गांव निवासी आलोक कुमार गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता कानपुर में रहकर नीट की तैयारी करते हैं। 27 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर ऑनलाइन टेलीग्राम प्रीपेड टास्क का लिंक आया, जिसको यह क्लिक कर दिए। उसके बाद इनके मोबाइल पर उसका तीन वीडियो आया, उसके बदले में साइबर अपराधियों ने इनके खाते में डेढ़ सौ रुपया भेज दिया। उसके ग्रुप एडमिन ने इनको फोन करके ₹5000 अपने खाते में मंगा कर स्थाई सदस्य बना दिया। 28 अक्टूबर को टास्क का फिर एक ऐप आया, जिसको हल करने के बदले इनके खाते में साइबर अपराधियों ने 18000 क्रेडिट कर दिया। उसके बाद ग्रुप एडमिन ने इनके मोबाइल पर फोन करके कहा कि आप 9:30 लाख रुपया लगा दीजिए तो आपको दोगुना रुपया मिल जाएगा। नीट का छात्र उनके झांसे में आकर अलग-अलग उनके तेरह खातों में 9:30 लाख रुपया भेज दिया। उसके बाद उधर से मैसेज आया कि आपका टास्क का लिंक फेल हो गया है। सही होने पर आपको रुपया दोगुना करके वापस कर दिया जाएगा। 2 दिन देखने के बाद कोई मैसेज नहीं आया तथा वह मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। उसके बाद इनको अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो यह घर पहुंच आकर परिजनों से आप बीती बतायी। छात्र ने क्राइम ब्रांच देवरिया को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी विजय सिंह ने बताया की तहरीर मिली है, जांच की जा रही है, बहुत जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।