19.11 करोड़ से बदलेगी नवलपुर-लार मार्ग की सूरत
नवलपुर से लार मार्ग की सूरत बदलने के लिए 19 करोड़ 11 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हो गया है। क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने इसकी पहल की थी। जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे...
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। 19 करोड़ 11 लाख रुपए से नवलपुर लार मार्ग की सूरत बदलेगी। इसके लिए शासन से बजट की स्वीकृति मिल गई है। क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने इसके लिए पहल की थी। राज्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही इस सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
नवलपुर से लार थाना होते हुए पिपरा चौराहा लार बाई पास तक की करीब नौ किलोमीटर सड़क पूरी तरह से टूट कर बदहाल हो चुकी है। क्षेत्र के लोग काफी समय से इस सड़की मरम्मत की मांग कर रहे थे। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर इस सड़क के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग की थी। राज्यमंत्री की मांग पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के यहां से 19 करोड़ 11 लाख रुपये की स्वीकृत मिल गई है।
राज्यमंत्री ने कहा कि सलेमपुर से लार यात्रा करने वाले क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्रवासियों से इस मार्ग के जर्जर होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनता की परेशानियों को उनके समक्ष रखा जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया। विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि जल्द ही टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी करते हुए इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
नवलपुर-लार मार्ग के लिए बजट स्वीकृत होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरदत्त यादव, ब्रजेश धर दुबे,अशोक पांडेय, संदीप कुमार श्रीवास्तव, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, अरुण सिंह, पुनीत यादव, विनय तिवारी, राजीव मिश्र, प्रमोद सिंह, नागेंद्र गुप्ता आदि ने खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।