नौतन की टीम ने लार को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
Deoria News - भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के धर्मखोर करन में चल रहे स्व. योगेंद्र सिंह
भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के धर्मखोर करन में चल रहे स्व. योगेंद्र सिंह सेंगर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को बिहार के नौतन व लार की टीम के बीच खेला गया। इसमें नौतन की टीम ने लार की टीम को 73 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
लार की टीम टॉस जीतकर नौतन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करते हुए नौतन की टीम ने 245 रन बनाए। जवाब में उतरी लार की टीम 171 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच नौतन के पवन भागलपुरिया को तथा मैन ऑफ द सीरीज नौतन के ही राकेश यादव को मिला। मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल से से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
विशिष्ट अतिथि सूरज सिंह सेंगर ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया तथा पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान आयोजक मंडल के नीरज सिंह, मृत्युंजय सिंह, प्रशांत सिंह, राम जी सिंह, गोलू सिंह, विनय सिंह गोलू, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।