Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsNautan Wins Cricket Championship by 73 Runs Against Lar in Bhathparrani

नौतन की टीम ने लार को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

Deoria News - भाटपाररानी में स्व. योगेंद्र सिंह सेंगर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को हुआ। नौतन की टीम ने लार को 73 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती। नौतन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए, जबकि लार की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 1 Jan 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के धर्मखोर करन में चल रहे स्व. योगेंद्र सिंह सेंगर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को बिहार के नौतन व लार की टीम के बीच खेला गया। इसमें नौतन की टीम ने लार की टीम को 73 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

लार की टीम टॉस जीतकर नौतन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करते हुए नौतन की टीम ने 245 रन बनाए। जवाब में उतरी लार की टीम 171 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच नौतन के पवन भागलपुरिया को तथा मैन ऑफ द सीरीज नौतन के ही राकेश यादव को मिला।

मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल से से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। विशिष्ट अतिथि सूरज सिंह सेंगर ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया तथा पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान आयोजक मंडल के नीरज सिंह, मृत्युंजय सिंह, प्रशांत सिंह, राम जी सिंह, गोलू सिंह, विनय सिंह गोलू, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें