राष्ट्रीय लोक अदालत में पौने दो लाख वादों का निस्तारण
Deoria News - देवरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश ने 1962 वादों का निस्तारण किया, जिसमें कुल 17,48,23,707 रुपये का सेटलमेण्ट किया गया। परिवार न्यायालय...

देवरिया, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह व प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बद्री विशाल पाण्डेय ने फीता काटकर किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह ने1 वाद का निस्तारण कर 500-रूपया प्रतिकर दिलाया। दो महिलाओं के परिजन ऋणी ध्रुप सिंह पता-ग्राम-सोहनपुर, भाटपाररानी के मामले में बडौदा यूपी बैंक के भेजे 120084 ऋण वसूली पर 40 हजार में सेटेलमेण्ट कराया गया। सलीम चिश्ती कंचनपुर निवासी को 101970 के सापेक्ष 25 हजार में सेटेलमेण्ट कराया गया।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने 5, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने 30 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने 96 मामलों का निस्तारण कर 75647500-रूपया प्रतिकर दिलाया। सभी न्यायिक अधिकारी ने कुल 1962 वादों, राजस्व व अन्य विभागों द्वारा 172232 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,74,325 मामलों का निस्तारण कर जुर्माना समेत कुल 17,48,23,707 रूपये का सेटलमेण्ट किया गया। लोक अदालत में अधिवक्ता, वादकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।