सेमरा पुल पर संदिग्ध हाल में मिली चार पहिया गाड़ी व मोबाइल
Deoria News - मदनपुर में सेमरा पुल पर एक चार पहिया वाहन और मोबाइल संदिग्ध स्थिति में मिला। लोग मानते हैं कि पवन यादव, जिसने दो दिन पहले पत्नी को मायके छोड़ा था, नदी में कूद सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...

मदनपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कस्बा के राप्ती नदी तट स्थित सेमरा पुल पर एक चार पहिया वाहन व मोबाइल संदिग्ध हाल में मिला, जिससे लोग वाहन स्वामी के नदी में छलांग लगाने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि शख्स दो दिन पूर्व अपनी पत्नी को मायके छोड़ गया है। गोला वार्ड स्थित सेमरा पुल पर सोमवार की सुबह एक चार पहिया गाड़ी व मोबाइल लावारिस हाल में मिला। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिसिया पड़ताल में रुद्रपुर कोतवाली के चिलवामोहान गांव निवासी पवन यादव पुत्र सुरेश यादव की बताई जा रही है। लोग शख्स के नदी में छलांग लगाने का भी कयास लगा रहे हैं। जानकारी होने पर पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि शनिवार को पवन, पत्नी व पुत्र को ससुराल मझवां छोड़ गया है। किसी अनहोनी को लेकर ससुराल व गांव के लोग सशंकित हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक शख्स का कहीं सुराग नहीं लग सका था। इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुल पर मिली गाड़ी व मोबाइल चिलवामोहान के पवन यादव पुत्र सुरेश की है। वाहन स्वामी का पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा पवन को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।