मुकद्दस रमजान के पहले जुमा की नमाज आज
Deoria News - रामपुर कारखाना में रमजान के पहले जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम भाइयों में उत्साह है। इस महीने की विशेषता के कारण जुमे की नमाज को बहुत महत्व दिया जाता है। पुलिस ने अफवाहों से बचने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी...

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मुकद्दस रमजान के पहले जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम भाइयों में उत्साह है। इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे अफजल, बरकत और रहमत का महीना माना जाता है। इस महीने में पड़ने वाले जुमा की नमाज के लिए मुस्लिम भाई मस्जिद में पहुंचने को लालायित रहते हैं।
गुरुवार को मुस्लिम भाइयों ने मुकद्दस रमजान का पांचवां रोजा अकीदत के साथ पूरा किया। रमजान के छठवें रोजे को ही जुमा की नमाज पड़ने से रोजेदारों में उत्साह है। इस महीने में जुमा की नमाज मस्जिदों में अदा करने के बेशुमार सवाब मिलते हैं। पेश इमाम हाफिज मोहम्मद इरफान खान कहते हैं कि जुमा की नमाज मस्जिदों में पढ़ने का सवाब अल्लाह ताला उम्मीद से अधिक बढ़ा कर देता है। एक साथ नमाज पढ़ने से अल्लाह ताला मांगी गई दुआ को कबूल फरमाता है। जुमा के दिन अल्लाह ताला का एक फरिश्ता सातवें आसमान से नीचे उतर आता है। वह अल्लाह ताला के बंदों से पूछता है कि है कोई ऐसा बंदा जो अपनी बंदगी से अल्लाह ताला को राजी कर ले और उसकी बेशुमार रहमत को बटोर ले। हाफिज खान कहते हैं कि जुमे के रोज अल्लाह ताला शैतान को जंजीरों में जकड़ लेता है। इस दिन अल्लाह के नेक बंदे को बरगलाने वाला खुद उससे माफी मांगता है। रोजेदार जुमे के दिन सुबह सेहरी और फज्र नमाज़ से लेकर इफ्तार एवं तराबीह की नमाज तक अल्लाह ताला की बंदगी कर उसे राजी कर सकता है।
रामपुर कारखाना पुलिस ने अफवाहों से बचने को किया अपील
मुकद्दस रमजान और होली के पहले पड़ने वाले जुमे की नमाज को लेकर रामपुर कारखाना पुलिस मुस्तैद है। गुरुवार की शाम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, दरोगा अंतिमा मौर्य, सुरेंद्रनाथ तिवारी, जय सिंह यादव, अभिषेक यादव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, विक्रम पटेल समेत आधा दर्जन महिला पुलिसकर्मियों ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गस्त किया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कस्बा वासियों से अफवाहों को लेकर सतर्क रहने की अपील किया। उन्होंने कहा कि सभी धर्म के त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि जुमा की नमाज को लेकर हर मस्जिद पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।