Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMurder of Biker in Surouli Postmortem Report Reveals Sharp Shooter Involvement

बदमाशों ने नजदीक से मारी थी राममूरत को गोली

Deoria News - सुरौली में बाइक सवार की हत्या का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या में शार्प शूटर शामिल हो सकते हैं। गोली नजदीक से मारी गई थी, जिससे राममूरत की जान चली गई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 7 April 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने नजदीक से मारी थी राममूरत को गोली

सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। धमऊर परशुराम के समीप बाइक सवार की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया। शार्प शूटरों के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है, उस तरह की घटना शार्प शूटर ही अंजाम देते हैं। सटाकर एक ही गोली केवल राममूरत को मारी गई थी। मारने वाले को यह मालूम था कि कहां से गोली मारी जाएगी तो उनकी जान चली जाएगी। नजदीक से गोली मारी गई, इसलिए गोली आरपार हो गई। एक बात लोगों के जेहन में जरूर खटक रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने असलहा क्यों वहां छोड़ दिया? ऐसा तो नहीं की पुलिस को चकमा देने के लिए हत्यारों ने वहां असलहा छोड़ दिया है? फिलहाल जो भी हो, इसका पर्दाफाश तो अब पुलिस की जांच में ही हो सकेगा।

पोस्टमार्टम हाउस पुलिस छावनी में रहा तब्दील

हत्या की इस वारदात के बाद से ही पुलिस गंभीर रही। पोस्टमार्टम शुरू होने से पहले ही पोस्टमार्टम हाउस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। सदर कोतवाली, सुरौली के साथ ही पांच थानों की पुलिस व पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन व अन्य लोग शव ले जाने से मना करने लगे और हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि पुलिस मामले को घूमाने का प्रयास कर रही है और आरोपियों को बचाने का कुचक्र रच रही है। एक घंटे तक मान-मनौव्वल के बाद लोग शव ले जाने को तैयार हुए। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें