Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMurder of 12th Grade Student in Deoria Shocks Community

देवरिया में 12वीं के छात्र की ईंट से मार कर हत्या

Deoria News - देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया शहर के खरजरवा में मंगलवार की रात 12वीं के छात्र

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 5 March 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया में 12वीं के छात्र की ईंट से मार कर हत्या

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया शहर के खरजरवा में मंगलवार की रात 12वीं के छात्र के सिर पर किसी ने ईंट से मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

शहर के खरजरवा का रहने वाला संदीप यादव(20) पुत्र छोटेलाल यादव कक्षा 12 का छात्र थे। उनकी इस समय परीक्षा चल रही थी। बताया जा रहा है कि रात को वह कहीं बैठे थे, इस बीच किसी ने उनके सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सीओ सदर संजीव कुमार रेड्डी ने कहा कि विवाद में एक युवक घायल हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें