Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMurder Conspiracy in Deoria Woman and Lover Arrested for Killing Husband

नौशाद हत्याकांड: रजिया व रोमान ने हत्या से पहले रची थी बड़ी साजिश

Deoria News - देवरिया में रजिया और उसके प्रेमी रोमान ने पति नौशाद की हत्या की साजिश रची। तलाक के बाद संपत्ति पर अधिकार खोने के डर से उन्होंने मिलकर नौशाद को मार डाला और शव को सूटकेस में फेंक दिया। पुलिस ने रजिया को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 27 April 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
नौशाद हत्याकांड: रजिया व रोमान ने हत्या से पहले रची थी बड़ी साजिश

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के चर्चित नौशाद हत्या कांड को अंजाम देने से पहले रजिया व रोमान ने बड़ी साजिश रची थी। तलाक लेने पर नौशाद की भूमि व रुपया का हकदार रजिया नहीं हो पाती, इसलिए दोनों ने मिलकर नौशाद को इस दुनिया से ही हमेशा के लिए हटा दिया। उधर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मईल पुलिस के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम ने कई जगहों पर दबिश दी, हालांकि दोनों पुलिस के हाथ नहीं लग सके। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली बुजुर्ग निवासी नौशाद अहमद की 19 अप्रैल की रात पत्नी रजिया सुल्ताना ने प्रेम में बाधा बनने पर अपने प्रेमी रोमान व उसके दोस्त हिमांशु ने मिल कर हत्या कर दी थी। इसके बाद सूटकेस में शव रख कर तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। सोमवार को पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी रजिया सुल्ताना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मंगलवार को घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। उधर घटना में शामिल रोमान व उसका दोस्त हिमांशु घटना के बाद से ही फरार हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रजिया व रोमान ने हत्या के पहले बड़ी साजिश रची थी। अगर नौशाद गायब हो जाता तो उसकी सारी संपत्ति की मालिक रजिया सुल्ताना हो जाती और फिर रोमान से वह निकाह कर लेती। इसी लालच में दोनों ने मिलकर नौशाद की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोमान के गिरफ्तार होने पर कुछ और भी बातें सामने आ सकती है। सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि टीमें लगी हैं। जल्द ही फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें