युवक की हत्या में साले व अज्ञात पर केस दर्ज
Deoria News - बरहज थाना क्षेत्र में सुनील की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के साले अमरजीत और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। सुनील की चाकू...
बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम कपरवार के बिनोवा टोला निवासी सुनील की हत्या के मामले में मृतक के साले और अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
सोमवार की रात सुनील प्रसाद पुत्र नेबुलाल की चाकू से गोदकर हत्या कर शव कब्रिस्तान के उत्तरी छोर पर झाड़ी फेंक दिया गया था। घटनास्थल की परिस्थितियां भी हत्या की तरफ ही इशारा कर रहीं थीं। युवक की पहचान होने के बाद उसकी हत्या के तार ससुराल से जुड़ने लगे थे। कुछ लोगों ने सोमवार शाम को सुनील को उसके साले अमरजीत के साथ देखा था। बुधवार को मृतक के भाई विनोद प्रसाद पुत्र नेबुलाल ने सुनील के साले अमरजीत प्रसाद निवासी पलिया थाना बरहज के ख़िलाह तहरीर सौंपी। पुलिस ने अमरजीत व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फोरेंसिक टीम भी बुधवार को दोपहर में कपरवार पहुंची और घटनास्थल का दो घण्टे तक गहन निरीक्षण किया।
कोट--
इस मामले में मृतक के भाई विनोद की तहरीर पर उसके साले अमरजीत व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
-आदित्य गौतम, सीओ बरहज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।