लार की घटना पुलिस के लिए बनी सिरदर्द, नहीं मिल रहा कोई सुराग

लार कस्बे में 13 नवंबर को घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी की हत्या और 35 लाख की लूट हुई। पुलिस ने तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं पाया है। एएसपी और सीओ लगातार मौके पर कैंप कर रहे हैं और सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 16 Nov 2024 11:16 AM
share Share

लार(देवरिया), निज संवाददाता। लार कस्बा में दिन दहाड़े हुई हत्या व लूट की वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है। घटना के तीन दिनों बाद भी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है। पुलिस की तीन टीमें स्थानीय के साथ बिहार के बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है। घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस के आलाधिकारी नगर पंचायत लार में जमे रहे। नगर पंचायत लार के शास्त्री नगर वार्ड निवासी घनश्याम गुप्ता की पत्नी चन्द्रावती देवी की 13 नवंबर को हत्या कर घर में करीब 35 लाख की लूट हुई थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दिया। एसपी संकल्प शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया। पुलिस की टीम हत्या कांड के खुलासे के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। हत्याकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस आसपास के सीसी टीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही मृतका के बड़े बेटे अखिलेश, मझले बेटे राकेश और छोटे बेटे अजय के साथ ही तीनों बहूओं , पति और बच्चों से भी घटना के बारे में पूछताछ कर चुकी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बदमाशों के अलावा घर में आने जाने वाले किसी व्यक्ति के घटना में शामिल होने की आशंका है। इसी लिए पुलिस करीबियों पर भी निगाह लगए हुए है। वहीं एक टीम लार कस्बा के साथ ही बिहार बार्डर के बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है। घटना के आसपास बदमाशों की गतिविधि के बारे में जानकारी किया जा रहा है। बिहार के बदमाशों का भी प्रतिदिन जिले के बार्डर क्षेत्रों में जमवाड़ा लगता है। पुलिस इसको भी केंद्र मानकर जांच कर रही है। एएसपी और सीओ सलेमपुर घटना के तीसरे दिन भी लार कस्बा में कैंप करते रहे।

मोहल्ले में एक्टिव मोबाइल भी जांच की जद में

पुलिस टीम के सदस्यों ने घटना के समय मोहल्ले में उपयोग हो रहे है मोबाइल की जांच कर रही है। जिससे घटनास्थल के आस पास कौन कौन मोबाइल नम्बर चल रहा था। उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस मान कर चल रही है बदमाशों ने कस्बा में मोबाइल को उपयोग किया होगा। जिससे वह बदमाशों तक पहुंच सके। पुलिस टीम ने घर से एक किलोमीटर की दूरी में लगे सभी सीसी टीवी कैमरे को खंगाला है। पुलिस को इसमें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा है।

व्यापार मंडल के साथ एएसपी व सीओ ने किया बैठक

किराना व्यवसाई घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी की हत्या का खुलासा करने के लिए सलेमपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने लार कस्बा चौकी पर एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह व सीओ दीपक शुक्ला के साथ बैठक किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चंद्रावती देवी की हत्या का पर्दाफाश करते हुए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैठक में एडिशनल एसपी देवरिया दक्षिणी सुनील सिंह ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि इस घटना का शीघ्र अनावरण होगा। सलेमपुर से आए व्यापारियों ने नवागत थाना प्रभारी लार उमेश बाजपेई की उनके सलेमपुर के कार्यकाल की प्रशंसा की। बैठक में सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्ला, निर्वतमान इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें