विधायक ने आंगनबाड़ी केंद्र किया लोकार्पण किया
Deoria News - खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज के विधायक दीपक मिश्र शाका ने मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत
खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज के विधायक दीपक मिश्र शाका ने मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र एवं अन्नपूर्णा भवन का सोमवार को लोकार्पण किया। विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा देवी को आंगनबाड़ी केन्द्र की चाभी सौंपा।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगनी सोन्हौली के बभनी सकरापार में लोकार्पण के दौरान विधायक ने सरकार की योजनाओं को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आज पूर्वांचल बेबस ,लाचार नहीं है आज पूर्वांचल की एक अलग पहचान बनी हुई है। खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी ने कहा कि अभिभावकों को चकाचौध से बचते हुए अपने बच्चे को सही शिक्षा देनी चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह, एडीओ पंचायत राजेश राय, एपीओ ओंकार सिंह, तकनीकी सहायक शत्रुमर्धन शाही ,ग्राम प्रधान छांगुर कुशवाहा जयप्रकाश, जयप्रकाश कुशवाहा, रविंद्र मद्धेशिया, हरिहर मद्धेशिया, अरविंद तिवारी, अखिलेश कुमार आर्य, सुभाष सिंह, उमेश सिंह, विवेक सिंह ,अभय सिंह, हिमांशु सिंह, वृंदा सिंह, रामदयाल सिंह, विजय प्रताप सिंह,समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।