बच्ची के चोरी की सूचना पर हलकान हुई पुलिस
Deoria News - देवरिया में एक महिला अपनी दो माह की बच्ची को दूसरे के घर रखकर बात में मशगूल हो गई। जब उसे याद आया, तो उसने बच्ची को खोया हुआ समझा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की और बच्ची को एक पड़ोसी के...
देवरिया, निज संवाददाता। शहर के पुरवा मोहल्ले में बुधवार को एक महिला अपनी दो माह की बच्ची को दूसरे के घर रखकर बातचीत में मशगूल हो गयी। जब उसे होश आया तो बच्ची को ढूंढ़ने लगी। उसे लगा कि कोई उसकी बच्ची को चुरा ले गया है और उसने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। बच्ची के चोरी होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी विक्रान्त वीर शहर कोतवाली दिलीप सिंह के साथ खुद मौके पर पहुंचे। खोजबीन में बच्ची दूसरे के घर में मिल गई। इसके बाद बच्ची के परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा निवासी एक महिला को करीब दो माह पहले बच्ची पैदा हुई। वह बच्ची को लेकर ही घर व आस-पास काम करती है। कभी बच्ची के साथ पास-पड़ोस में भी चली जाती है। बुधवार की शाम को वह बच्ची को लेकर मुहल्ले में गयी थी और उसे कहीं रखकर बातची में मशगूल हो गयी। बिना भूलवश बिना बच्ची को लिये ही अपने घर चली गयी। कुछ देर बाद वह बच्ची को घर में ढूढ़ने लगी। वह के अंदर बाहर बच्ची की खोजबीन करने लगी। नहीं मिलने पर उसे लगा कि कोई उसकी बच्ची को चुरा ले गया। वह रोने विलखने लगी और इसकी बच्ची के चोरी होने की सूचना पुलिस को दे दी।
दो माह की बच्ची के चोरी होने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर व शहर कोतवाल दिलीप सिंह पुलिस बल के साथ महिला के घर पहुंचे। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने परिजनों के साथ आस-पड़ोस में खोजबीन शुरू की। कुछ देर में बच्ची एक व्यक्ति के घर लेटी पायी गयी। बच्ची के मिलने के बाद परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली। महिला बच्ची को दूसरे के घर सुला कर भूल गयी थी। सदर कोतवाल दिलीप सिंह ने कहा कि महिला बच्ची को दूसरे के यहां रखकर भूल गयी थी। बच्ची को ढूढ़कर उसके सुपुर्द कर दिया गया। कुछ लोग सोशल मीडिया पर बच्ची को मारने के प्रयास की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।