स्कूल से लापता छात्र रेलवे स्टेशन रोड से बरामद
देवरिया में एक लापता छात्र, पीयूष यादव, को पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। पीयूष स्कूल नहीं गया था और एक दोस्त के घर जाकर खेल रहा था। उसकी माँ ने बेटे के लापता होने की...
देवरिया, निज संवाददाता। स्कूल से लापता छात्र को पुलिस ने बरामद कर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन रोड से बरामद कर लिया। बेटे के सकुशल घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। शहर के शिवपुरम कॉलोनी चटनी गढ़ई निवासी ओमप्रकाश यादव का पुत्र पीयूष यादव (13) राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ाता है। वह बुधवार को साइकिल और बैग लेकर जीआईसी में पढ़ने के लिए निकला। वह विद्यालय न जाकर अपने एक दोस्त के यहां साइकिल व बैग रख कर खेलने निकल गया। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। पूरी रात ढूंढ़ने के बावजूद वह नहीं मिला तो उसकी मां उर्मिला देवी ने गुरुवार को बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए एसपी संकल्प शर्मा से गुहार लगाई। एसपी ने परिजनों को अश्वास्त किया कि पुलिस टीम लगा दी गई है। छात्र को जल्द सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इसके बाद परिजन घर चले गए। पुलिस के अनुसार उसे मुखबिर ने सूचना दी कि छात्र रेलवे स्टेशन रोड में घूम रहा है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने वहां पहुंच कर उसे बरामद कर लिया। इसके बाद पीयूष के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंच पीयूष को लेकर घर पहुंचे। घर पहुंचने पर पीयूष को देख उनके अन्य नात-रिश्तेदारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
--------------
छात्र के गायब होने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली थी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड से उसे बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वह स्कूल न जाकर एक दोस्त के घर बैग व साइकिल रख घूमने चला गया था।
संकल्प शर्मा, एसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।