पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बंधाया ढांढ़स
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। लगभग एक सप्ताह पूर्व मार्ग दुर्घटना में कोयरपट्टी निवासी
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। लगभग एक सप्ताह पूर्व मार्ग दुर्घटना में कोयरपट्टी निवासी कन्हैया के बेटे प्रीतम राजभर की मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी होने पर शनिवार को प्रदेश सरकार के पंचायती राज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने देर रात उनके घर पहुंच परिजनों को मिलकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
बता दें कि कोयरपट्टी निवासी कन्हैया राजभर के बेटे प्रीतम राजभर 13 नवंबर को बिहार में अपनी ससुराल जा रहे थे। इसी बीच अभी वह बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकहां के नौगांवा टोला पर पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी बाइक बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई थी। इस घटना में प्रीतम की मौत हो गई थी। उधर घटना की जानकारी होने पर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उनके घर पहुंच प्रीतम के पिता कन्हैया को ढांढस दिलाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान संतोष कुमार, ब्यास राजभर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।