Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMeeting on Swachh Bharat Mission Review of Village Development Plans

ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान व पन्द्रहवें वित्त की हुई समीक्षा

Deoria News - देवरिया निज संवाददाता। जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक गुरुवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 Feb 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान व पन्द्रहवें वित्त की हुई समीक्षा

देवरिया निज संवाददाता। जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारी पंचायत से ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान व पन्द्रहवें वित्त की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य रूप से पेयजल स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपदों में पेरी अर्बन ग्रामों/ग्राम पंचायतों का विवरण जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति से अनुमोदन कर कर मांगने के निर्देश पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जनपद के 96 ग्राम पंचायत का अनुमोदन सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई की सूची के आधार पर किया गया। इस दौरान जिले में प्लास्टिक अपशिष्ट का प्रबंधन करने हेतु चार स्थानों पर प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण का प्रस्ताव मिशन निदेशक स्वच्छ भारत ग्रामीण को भेजने पर सहमति जताई गई बैठक में सीएमओ डॉ. राजेश झा, डीपीआरओ रतन कुमार, परियोजना निदेशक, बीएसए शालिनि श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी प्राविधिक श्रवण कुमार चौरसिया, जिला समन्वयक एसबीएम राजेश मणि त्रिपाठी, प्रियंका त्रिपाठी, लेखाकार शिवम मिश्र आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें