छह ब्लाकों में चलेगा मिजिल्स रूबेला कैचअप अभियान
देवरिया जिले में 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक मिजिल्स रूबेला कैचअप अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में एमआर के टीके से छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ ने सभी से इस अभियान को सफल बनाने की...
देवरिया, निज संवाददाता। जिले के पांच ब्लॉको व एक शहरी क्षेत्र में 25 नवम्बर से छह दिसम्बर तक मिजिल्स रूबेला कैचअप अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में एमआर के टीके से छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकारण किया जायेगा। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि जिले के सलेमपुर, बरहज, देसही देवरिया, रामपुर कारखाना, पथरदेवा एवं अर्बन देवरिया में अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने जिले के शिक्षकों, ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूह के सखियों, ग्राम प्रधान से इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की है। सीएमओ ने बताया कि खसरा रूबेला छोटे बच्चों की अत्यन्त गम्भीर व जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी से बच्चे की मृत्यु होने की संभावना 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। यह बीमारी न हो इसके लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे को एमआर टीके की दो खुराक (जन्म के उपरान्त 9 से 12 माह के बीच पहली व 16 से 24 माह के बीच दूसरी) लगाना जरूरी है। दोनों खुराक लेने के बाद शत प्रतिशत इस बीमारी से सुरक्षित हो जाता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके सिन्हा ने बताया कि एमआर टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है। इस टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। इस अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के उन सभी बच्चों को एमआर की खुराक दी जायेगी। इसे किन्हीं कारणों से टीका ड्यू होने के बाद भी नहीं दिया जा सका है। उन्होंने बताया कि छह ब्लाकों के 1379 छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। 25 नवम्बर से 6 दिसंबर के बीच 159 अतिरिक्त सत्रों के माध्यम से इन बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।