एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों ने बरारी गांव को लिया गोद
महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्च चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों ने बैतालपुर के बरारी गांव को तीन साल के लिए गोद लिया है। ये छात्र ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी देंगे और...
देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्च चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों ने बैतालपुर के बरारी गांव को तीन साल के लिए गोद लिया। यह गांव फेमिली एडाप्सन प्रोग्राम के तहत गोद लिया गया है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के निर्देशानुसार सामुदायिक चिकित्सा विभाग की पहल पर 100 एमबीबीएस छात्र बरारी गांव के लोगों को स्वास्थ्य सम्बधी सभी तरह की जानकारी देंगे। ग्रामीणों को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचने और अपने जीवन-शैली में परिवर्तन करके शरीर को स्वस्थ्य रखने के तौर तरीके के बारे में बताएंगे। सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुणेश कुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज के अलग अलग बैच के छात्र अब तक दो ग्रामीण व दो नगरीय क्षेत्र के गांव को गोद ले चुका है। इससे पूर्व गोद लिए गए गांवों व शहरी क्षेत्रों के निवासियों को शिविर लगाकर स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी जा रही है। इसका प्रभाव यह रहाकि महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के ओपीडी की संख्या में वृद्धि हो गई। शहरों की तरह गांवों में लोग भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं। लोगों को तंबाकू का उपयोग कम करना व स्वच्छ पानी पीना और रोज व्यायाम करना शामिल है। इस अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र भारी डॉ. प्रेम प्रकाश भारती, सीनियर रेजिडेंट डॉ. नवीन सिंह, डॉ. शाहनूर, स्टाफ अतुल, सतीश, गुलाब आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।