Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMassive Turnout Expected at Shri Dugdheshwarnath Temple for Mahashivratri Water Offering

महाशिवरात्रि पर लगने वाले चोंगा का हुआ ट्रायल, जमे रहे अधिकारी

Deoria News - रुद्रपुर के श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए चोंगा व्यवस्था की गई है। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या 3 से 4 लाख होने की संभावना है। प्रशासन ने मन्दिर में भीड़ को नियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 25 Feb 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर लगने वाले चोंगा का हुआ ट्रायल, जमे रहे अधिकारी

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए चोंगा लगेगा। जिसका सोमवार को ट्रायल किया गया। इस दौरान अधिकारी मन्दिर परिसर में जमे रहे।

दूसरी काशी के नाम से विख्यात एवं महाकाल के उप ज्योतिर्लिंग पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में महाशिवरात्रि के दिन तीन से चार लाख श्रद्धांलु जलाभिषेक करते हैं। इस वर्ष महाकुंभ लगने के कारण प्रयागराज से गंगा जल लाने वाले श्रद्धालु भगवान श्री दुग्धेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आएंगे। जिससे भीड़ और बढ़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने मन्दिर के गर्भगृह में जाने की बजाय पश्चिमी दरवाजे के पास से ही चोंगा में जलाभिषेक कराने के लिए व्यवस्था किया है। चोंगा व्यवस्था और महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेला को लेकर मण्डलायुक्त, डीआईजी के साथ ही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर व एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने भी व्यवस्था का जायजा लेने के साथ सभी तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।

सोमवार को गर्भगृह में लगने वाले चोंगा का ट्रायल किया गया। करीब दो घण्टे तक चले इस ट्रायल में अधिकारियों ने नगर पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम हरिशंकर लाल, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय, चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम, अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव, नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार शिवेन्द्र कुमार कौंडिल्य, सभासद सज्जाद अली, अंकित मणि त्रिपाठी, जयरतन चौरसिया, रामप्रवेश भारती, ई.करुणेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें