Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMassive Crowds at Deoria Railway Stations for Kumbh Mela Travel

महाकुंभ: रेलवे स्टेशनों पर दिखी कुंभ यात्रियों की भीड़

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए सदर रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ: रेलवे स्टेशनों पर दिखी कुंभ यात्रियों की भीड़

देवरिया, निज संवाददाता। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए सदर रेलवे स्टेशन व भटनी रेलवे स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की भीड़ शुक्रवार को भी देखी गई। यहां लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए। जबकि रोडवेज परिसर में भी कुंभ यात्रियों की भीड़ दिखी। रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी भीड़ को देखते हुए मुस्तैद रही।

प्रयागराज के संगम तट पर 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन किया गया है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में पहुंच कर संगम में स्नान कर रहे हैं। देवरिया से भी बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। लोगों की सुविधाओं के लिए रेल प्रशासन की तरफ से कुंभ स्पेशल ट्रेन भी संचालित की गई हैं। बावजूद इसके रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोगों को धक्का-मुक्की तक करनी पड़ रही है। शुक्रवार को भी सदर रेलवे स्टेशन, भटनी व सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की भीड़ दिखी।

जब भी कोई ट्रेन प्रयागराज जाने के लिए आती, लोग उसमें सवार होने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। आरपीएफ व जीआरपी के समझाने के बाद भी लोग तेजी से ट्रेन की बोगी में चढ़ने को परेशान नजर आते। उधर रोडवेज परिसर में भी कुंभ यात्रियों की भीड़ दिखी। कुंभ यात्रियों की सुविधाओं के लिए 28 बसें प्रयागराज को रवाना की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी मुस्तैद है। लोगों को बोगी में चढ़ने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।

सदर रेलवे स्टेशन पर बनाया गया है रैन बसेरा

बड़ी संख्या में लोग सदर रेलवे स्टेशन से महाकुंभ जा रहे हैं और आ रहे हैं। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सदर रेलवे स्टेशन पर अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। जिसमें कुंभ से लौटने वाले यात्री चाहे तो विश्राम कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें