मणिपुर ने असम को 1-0 से हरा अगले दौर में किया प्रवेश
Deoria News - पथरदेवा में स्वर्गीय जवाहर प्रसाद मद्धेशिया फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मणिपुर और असम के बीच खेला गया। मणिपुर ने 1-0 से जीत हासिल की। मैच का उद्घाटन बसपा नेता परवेज आलम और अन्य प्रमुख व्यक्तियों...
पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्वर्गीय जवाहर प्रसाद मद्धेशिया फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में मणिपुर ने असम को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। मुख्य अतिथि बसपा नेता परवेज आलम, आयोजक अजय मद्धेशिया, एजेंसी मालिक विनय नायक और अजय नायक ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया। रविवार को आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर जेबीएम यूनाइटेड क्लब मणिपुर और आरजे फुटबॉल एकेडमी गुवाहाटी असम के बीच उदघाटन मैच खेल गया। मध्यांतर के पहले कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हॉफ के बीसवें मिनट में मणिपुर के आशु ने मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिला दी। असम के रिजू, दिलीप और काबा मैच की बराबरी के लिए अंतिम क्षणों तक जुझते रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली। निर्णायक अखिलेश मंडल, राहुल सरकार और अमित वैद्य रहे। कमेंट्री शिक्षक अंगद तिवारी व मान सिंह ने किया। इस दौरान आयोजक अजय मद्धेशिया, प्रमोद मद्धेशिा, विजय, इरशाद अहमद, भोलू शर्मा व मनोज मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।