Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMan Rescued from River 65-Year-Old Nandlal Yadav Revived After Near-Drowning Incident

नदी में अचेतावस्था में मिला अधेड़, पुलिस को दे दी शव मिलने की सूचना

Deoria News - तरकुलवा (देवरिया) में 65 वर्षीय नंदलाल यादव को नदी के किनारे अचेत अवस्था में पाया गया। शख्स ने पुलिस को सूचना दी, जब पुलिस ने उसे बाहर निकाला, तो उसकी सांसें चल रही थीं। परिजनों ने उसे फाजिलनगर सीएचसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 22 April 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
नदी में अचेतावस्था में मिला अधेड़, पुलिस को दे दी शव मिलने की सूचना

तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के बंजरिया स्थित सपई नदी के तटपर पानी में एक अधेड़ को अचेतावस्था में देखकर एक शख्स ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे बाहर निकाला तो उसकी सांसे चल रही थीं। उसका आधा शरीर नदी के पानी में था, जबकि उसका सिर पानी से बाहर था। सूचना पर पहुंचे परिजन अधेड़ को इलाज के लिए फाजिलनगर सीएचसी लेकर चले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। कुशीनगर जिले के चौरा खास थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी नंदलाल यादव (65) पुत्र कुंवर यादव रविवार की शाम को शौच करने नदी की तरफ गया था, जहां वह पानी में लुढक गया। इधर परिजन उसकी देर रात तक तलाश करते रहे, लेकिन उसका पता नही चल सका। सोमवार की सुबह नन्दलाल को नदी के तट पर पानी में देखकर एक शख्स ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दे दी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस आनन- फानन में नदी के तट पर पहुंची और उसे बाहर निकला तो उसकी सांसे चल रहीं थी। इसकी सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे इलाज के लिए फाजिलनगर लेकर रवाना हो गए। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी, वह कुशीनगर जिले के सोनबरसा गांव का रहने वाला है। परिजन इलाज के लिए ले गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें