Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMajor Success for LAR Police 40 Boxes of Alcohol Seized from Milk Truck on UP-Bihar Border

दूध लदे पिकअप से बिहार भेजी जा रही थी 40 पेटी शराब, बार्डर पर पकड़ी गई

Deoria News - मेहरौनाघाट (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। यूपी बिहार बार्डर पर लार पुलिस को बड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 Feb 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
दूध लदे पिकअप से बिहार भेजी जा रही थी 40 पेटी शराब, बार्डर पर पकड़ी गई

मेहरौनाघाट (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। यूपी बिहार बार्डर पर लार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। लार की तरफ से दूध लदे वाहन से बिहार भेजी जा रही 40 पेटी शराब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किया। हालांकि तस्कर व चालक मौके से फरार हो गए।

शुक्रवार की भोर में लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक लार उमेश कुमार बाजपेयी, मेहरौना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस टीम के वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच लार रोड की तरफ से एक पिकअप आते दिखाई दिया। पुलिस ने पिकअप को रुकने का इशारा किया। पिकअप चालक गाड़ी रोक कर उतर गया। पिकअप में दूध लदा हुआ था। पुलिस को संदेह हुआ तो वाहन की तलाशी लेने लगी। अभी पुलिस तलाशी ले ही रही थी कि पिकअप चालक व शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। तलाशी के दौरान दूध के पाउच के गत्ते के नीचे 40 देसी शराब बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी ने बताया कि 40 पेटी देसी शराब बरामद की गई है, चालक व तस्कर की तलाश की जा रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें