Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाMaharaja Hemchandra Vikramaditya Jayanti Celebrated with Focus on Education and Community Strength

पढ़ लिखकर आगे बढ़ेंगे रौनियार समाज के बच्चे

देवरिया में महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार रौनियार ने कहा कि समाज को बच्चों के लिए फंड बनाना चाहिए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 14 Oct 2024 09:26 AM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य जयन्ती समारोह का आयोजन रविवार को कोतवाली रोड स्थित एक होटल में मनाई गई। इसमें समाज के बच्चों को पढ़ाने लिखाने पर जोर दिया गया। साथ ही संघर्ष को समाज की ताकत बताया गया। मुख्य अतिथि रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के चेयरमैन राजेश कुमार रौनियार ने समारोह का शुभारंभ महाराजा हेमचंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह समारोह तभी सार्थक होगा जब रौनियार समाज के बच्चे आगे नहीं बढ़ जाते। इन बच्चों के लिए समाज के लोग एक फंड बनाएं। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समाज के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाए। विशिष्ट अतिथि भाटपार रानी नगर पंचायत की चेयरमैन प्रेमलता रौनियार ने कहाकि संघर्ष करेंगे तो तभी सत्तारुढ़ पार्टियां महत्व देंगी। हमारी ओबीसी की मांग को केंद्र सरकार नहीं सुन रही है। समारोह को हरिश्चंद्र रौनियार, उप्र उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष शक्ति कुमार रौनियार, पुरुषोत्तम रौनियार, भटनी नगर पंचायत के पूर्व चेयरौन मोहन रौनियार, मदन जी रौनियार, लोकतंत्र रक्षक सेनानी हरिश्चिंद्र रौनियार, अनिल कुमार रौनियार आदि ने संबोधित किया। समारोह का संचालन पारसनाथ रौनियार ने किया। इस अवसर पर दिलीप गुप्ता, चंद्रावती देवी, मुन्नी रौनियार, बिंदा गुप्ता, मीना देवी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें