25 प्रतिशत दिव्यांगों को ही मिला मनरेगा के तहत रोजगार
देवरिया में मनरेगा योजना के तहत 749 दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों में से केवल 25 प्रतिशत को ही रोजगार मिला है। 16 विकास खंडों में कुल 2,90,000 जॉब कार्ड धारक हैं, लेकिन दिव्यांगों के लिए काम की कमी है।...
देवरिया, निज संवाददाता। मनरेगा योजना के तहत जिले के सोलह विकास खंडों में कुल 749 दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों की संख्या है। जबकि योजना के तहत दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों की संख्या के सापेक्ष जॉब का प्रतिशत बेहद कम है। विभाग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक महज 25 प्रतिशत दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों को ही मनरेगा के तहत रोजगार मिला है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले के सोलह विकास खंडों के 1121 ग्राम पंचायतों कुल दो लाख नौ सौ नब्बे मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की संख्या है। जिसमें कुल 749 दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों की संख्या है। जिसमें अब तक 191 दिव्यांगों को 38 दिन काम मिला है। जो इनकी संख्या के सापेक्ष कुल 25 प्रतिशत को ही काम मिला है। जबकि सरकार द्वारा जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन रोजगार देने का मानक भी निर्धारित किया है। वहीं इसकी शासन स्तर से समीक्षा भी की जा रही है। बावजूद इसके रफ्तार सुस्त है।
ब्लाकवार रोजगार का ये है आंकड़ा
ब्लाकवार दिव्यांग जनों के मिले रोजगार के आंकड़ों पर गौर करें तो बनकटा विकास खंड में चार, बनकटा में चौदह, बरहज में नौ, भागलपुर दो, भलुअनी में सत्रह, भटनी व भाटपाररानी में दो-दो, देवरिया पांच, देसही देवरिया छः, गौरीबाजार में ग्यारह, लार में चौबीस, पथरदेवा में इक्कीस, रामपुर कारखाना में पांच, रुद्रपुर में पचास, सलेमपुर तेरह व तरकुलवा में तीन को रोजगार मिला है। मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारकों को काम के बदले प्रतिदिन की 237 रुपया मजदूरी निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।