मनबढ़ों ने दरवाजे पर लगा सीसी टीवी कैमरा तोड़ा
Deoria News - बरहज के कपरवार नौका टोला निवासी चन्द्रभान लाल श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर दी है कि पड़ोसी युवकों ने उनकी दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। चन्द्रभान की पत्नी को हार्ट की बीमारी है और घर के...
बरहज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कपरवार नौका टोला निवासी चन्द्रभान लाल श्रीवास्तव के दरवाजे पर लगा सीसी टीवी कैमरा को पड़ोस के मनबढ़ युवकों ने रंजिश में तोड़ दिया। चन्द्रभान लाल पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में बताया है कि वह शूगर व लीवर रोग से पीड़ित है। पत्नी को हार्ट की बीमारी है। 12 अक्टूबर को घर के सामने दुर्गा प्रतिमा रखी हुई थी। रात्रि में करीब 12 बजे तक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। डीजे की आवाज सुनकर उनकी पत्नी को घबराहट होने लगा। डीजे का साउन्ड कम करने के लिए कहा गया तो युवकों द्वारा नहीं माना गया।
इसकी सूचना कपरवार पिकेट पर तैनात पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शान्त कराया। 31 अक्टूबर दीपावली के त्योहार के दिन मनबढ़ युवकों द्वारा मेरे दरवाजे पर रखी गई पेट्रोल गाड़ी के पास पटाखा छोड़ा जा रहा था। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गये। 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दिया।
अगले दिन रात्रि में करीब 12.20 बजे कुछ युवकों ले सीसी टीबी कैमरा तोड़ दिया। दरवाजे पर कैमरा पुलिस के कहने पर लगाया था, ताकि सड़क मार्ग से आने जाने वालों पर निगरानी रहे। पीड़ित ने पुलिस से अराजक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।