Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsLawyers Protest Against New Advocate Amendment Bill 2025 in Rudrapur

नए विधेयक के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Deoria News - रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। केन्द्र सरकार द्वारा लाए जा रहे नए विधेयक के विरोध में

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
नए विधेयक के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। केन्द्र सरकार द्वारा लाए जा रहे नए विधेयक के विरोध में शुक्रवार को रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही जिला जज व जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हरिशंकर लाल को सौंपा। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में कहा है कि अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 का हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं और साथ ही इसके निरस्तीकरण की मांग करते हैं। इस नए विधेयक से अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता और अधिकार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष वृजबिहारी पाण्डेय, आनन्द कुमार सिंह, महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, शशिभूषण सिंह, सौरभ कुमार गुप्ता, बलवन्त कुमार, विश्व विजय कुमार मल्ल, रमेश चन्द्र मणि त्रिपाठी, बलवन्त सिंह, सुधांशु मौलि ओझा, हिमांशु त्रिपाठी, आनन्द शंकर मणि त्रिपाठी, कृष्णमूर्ति मणि त्रिपाठी, कौशल पति पाठक, अनिल यादव, अनूप श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें