भूमि के बैनामा को लेकर रजिस्ट्री आफिस में हंगामा, वीडियो वायरल
Deoria News - बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर स्थित रजिस्ट्री आफिस में गुरुवार को शाम पौने चार
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर स्थित रजिस्ट्री आफिस में गुरुवार को शाम पौने चार बजे भूमि के बैनामा करने की बात को लेकर दो पक्षों ने हंगामा और हाथापाई की। विवाद के चलते रजिस्ट्री रोक देनी पड़ी। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
बिहार प्रांत के छपरा जिला के ग्राम माधोपुर गांव निवासी आशा देवी पत्नी उमेश चंद शर्मा के नाम से जमीन भलुअनी थाना क्षेत्र के शिवधरिया वार्ड में है। इसी गांव के लल्लन प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र भगवान ने सन 2017-18 में एग्रीमेंट के माध्यम से गांव के दस कट्ठा जमीन के लिए आशा देवी को अग्रिम दिया था। एग्रीमेंट के विपरीत गुरुवार को मोहल्ले के निवासी धर्मराज शर्मा और सुनील को बैनामा करने भूस्वामी रजिस्ट्री आफिस पहुंचे। इसकी जानकारी शिवधरिया निवासी लल्लन विश्वकर्मा और उनकी पत्नी को हो गई।
वह रजिस्ट्री आफिस पहुंच बैनामा करने का विरोध करने लगे। विरोध के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी और हाथापाई होने लगी। इसी बीच किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह रजिस्ट्री आफिस पहुंच गए। उनके हस्तक्षेप और एग्रीमेंट के आधार पर उप निबंधक ने तात्कालिक प्रभाव से बैनामा रोक दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर उप निबंधक राम ईश्वर प्रसाद ने बताया है कि दो पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्ष में समझौता हो गया है। शुक्रवार को रजिस्ट्री होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।