Lack of Laser Surgery Facilities at Deoria Medical College Forces Patients to Private Hospitals मेडिकल कालेज में लेजर से आपरेशन की सुविधा नहीं, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsLack of Laser Surgery Facilities at Deoria Medical College Forces Patients to Private Hospitals

मेडिकल कालेज में लेजर से आपरेशन की सुविधा नहीं

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में लेजर से आपरेशन की सुविधा नहीं है, जिससे रोगियों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। चार साल पहले खोले गए इस मेडिकल कॉलेज से मरीजों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 3 April 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कालेज में लेजर से आपरेशन की सुविधा नहीं

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में लेजर से आपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके चलते यहां से रोगी लौटाए जा रहे हैं। विवश होकर निजी अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं।

जिले में चार वर्ष पूर्व मेडिकल कालेज खुला तो लोगों में काफी उम्मीद दिखाई दी। लगा की अब बीआरडी मेडिकल कालेज या निजी अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यहीं पर सारा इलाज हो जाएगा। पर समय बीतने के साथ निराशा ही हाथ लगी है। अभी भी मेडिकल कालेज में अनेक प्रकार की जांच और आपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके चलते लोग निराश हो रहे हैं। चर्म रोग विभाग की ओपीडी में कुछ ऐसे रोगी आते हैं, जिनको लेजर से हल्का आपरेशन करके राहत दी जा सकती है। इसमें मस्सा, इल्ला और इससे मिलते जुलती समस्याएं प्रमुख हैं। रोगी चर्म रोग विभाग में दिखाने के बाद डॉक्टर के रेफरेंस पर सर्जरी में जाता है, वहां से बताया जाता है कि लेजर से आपरेशन की सुविधा नहीं है।

कुछ ऐसा ही ट्यूबवेल कालोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ हुआ। अधिवक्ता की पलका पर एक मोटे धागे जैसी चमड़ी लटक रही है। बीते सप्ताह उन्होंने चर्मरोग विभाग में दिखाया। वहां सर्जरी में भेज दिया गया। सर्जरी की ओपीडी में एक चिकित्सक ने खून की जरुरी जांच कराकर एक अप्रैल को ओटी में आने को कहा। तय तिथि को अधिवक्ता ओटी में पहुंचे तो पता चला कि नेत्र रोग विभाग की ओटी में जाइए। वहां पर रहम दिखाते हुए एक चिकित्सक ने देख लिया। उन्होंने बताया कि इसका आपरेशन लेजर से होता है। इसके लिए बीआरडी मेडिकल कालेज जाना होगा। इसके बाद मजबूरन अधिवक्ता तीन घंटे के परिश्रम के बाद वापस लौट गए।

बेरा जांच की भी सुविधा नहीं

मेडिकल कालेज में मूक बघिर जांच के लिए जरुरी बेरा जांच की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। सूत्रों की मानें तो कुछ माह पहले इसका प्रस्ताव भेजा गया था। पर बात आगे नहीं बढ़ी। इसके चलते दिव्यांग रोगियों को हायर सेंटर जाना मजबूरी हो जाती है। जांच की सुविधा मिल जाती तो बेहतर होता।

मेडिकल कालेज में अभी लेजर से आपरेशन की सुविधा नहीं है। इसके लिए बीआरडी मेडिकल कालेज या किसी अन्य हायर सेंटर की सेवा लेनी पड़ेगी।

डॉ. एचके मिश्र, सीएमएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।