Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsKovid vaccination to be done on 22 hospitals on 28 January

22 अस्पतालों पर 28 जनवरी को होगा कोविड वैक्सीनेशन

Deoria News - देवरिया। निज संवाददाता जिले के 22 अस्पतालों पर 28 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 26 Jan 2021 03:18 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया। निज संवाददाता

जिले के 22 अस्पतालों पर 28 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। कुल 45 टीमों द्वारा साढे़ चार हजार स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी, आशा को टीका लगाया जायेगा। 29 जनवरी और 4, 5 फरवरी को भी इन अस्पतालों पर टीकाकरण होगा। टीकाकरण को सफल बनाने को स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है।

कोरोना संक्रमण से बचाव को पहले चरण में जिले के सरकारी और निजी क्षेत्र के 12034 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ है। 16 जनवरी को चार अस्पतालों पर 286 तथा 22 जनवरी को 12 अस्पतालों पर 1487 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाया गया। अब 28 जनवरी को जिले के 22 अस्पतालों पर करीब साढ़े चार स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके लिए 45 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शहर के दोनों जिला अस्पतालों के अलावा तीनों नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के 16 अन्य अस्पतालों समेत कुल 22 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। इसके अलावा 29 जनवरी और 4 व 5 फरवरी को भी उक्त अस्पतालों पर कोविड वैक्सीनेशन होगा। टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने को सोमवार को सीएसमओ आफिस में जिले के सभी बीपीसीएम, डाटा आपरेटरों की कार्यशाला हुई। इसमें सीएमओ डॉ आलोक पाण्डेय ने कहा कि इस बार टीकाकरण का प्रतिशत पहले से अधिक करना है। जिससे जिले का प्रदेश में बेहतर स्थान मिल सके। इसके लिए दो दिन के टीकाकरण से वंचित लोगों को फोन करने को कहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि 28 जनवरी को जिले के सभी प्रमुख अस्पतालों पर टीकाकरण होना है, इसके लिए सभी कर्मचारियों को मिलकर कार्य करना होगा। सूची में शामिल व्यक्तियों को एक दिन पहले समय और स्थान का मैसेज भेजने को कहा। कार्यशाला में यूएनडीपी के भुवनेश्वर शर्मा, डीपीएम प्रमोद यादव, राकेश चंद, मुकेश मिश्र, रविजीत सिंह, राजन तिवारी सहित दर्जनों मौजूद रहे।

इन 22 अस्पतालों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकियवां, रामनाथ देवरिया, सोमनाथ, सीएचसी बरहज, भटनी, गौरी बाजार, लार, पिपरा मदन गोपाल, रूद्रपुर, तरकुलवा, सलेमपुर तथा पीएचसी बैतालपुर, बनकटा, भागलपुर, भाटपाररानी, भलुअनी, महेन, मझगांवा, पथरदेवा, रामपुर कारखाना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें