कोटेदार ने समर्थकों के साथ एसडीएम के गार्ड को पीटा, केस दर्ज
देवरिया के बनकटा ब्लाक क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शनिवार को घटतौली की शिकायत पर कोटे की दुकान की जांच करने पहुंचे एसडीएम के सामने ही उनके गार्ड की कोटेदार व उसके घर वालों ने पिटाई कर दी। इसमें...
देवरिया के बनकटा ब्लाक क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शनिवार को घटतौली की शिकायत पर कोटे की दुकान की जांच करने पहुंचे एसडीएम के सामने ही उनके गार्ड की कोटेदार व उसके घर वालों ने पिटाई कर दी। इसमें गार्ड घायल हो गया। गार्ड की तहरीर पर बनकटा थानें में कोटेदार समेत चार ज्ञात व दो अज्ञात के विरूद्ध बलबा, सरकारी कार्य में बाधा डालने व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोटेदार व उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया।
रघुनाथपुर गांव के किसी व्यक्ति ने एसडीएम से कोटेदार द्वारा कम राशन देने की शिकायत की थी। शनिवार की दोपहर शिकायत की जांच करने भाटपार रानी के एसडीएम ध्रुव शुक्ला अपने दल बल के साथ पहुचे। जांच के दौरान कोटेदार व उसके परिजन असहयोग करने लगे। एसडीएम ने इस नाराजगी जताई तो कोटेदार व घर वाले उनसे ही उलझ गए। एसडीएम के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव का प्रयास कि तो आरोपियों ने एक गार्ड की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच में पड़कर किसी तरह मामले को शांत कराया। घटना के बाद से होमगार्ड ऋषि कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कोटेदार रमेश यादव, संतोष यादव, अखिलेश यादव, दुर्गेश यादव पुत्रगण जगरनाथ उर्फ पैकर व दो अज्ञात के खिलाफ 147, 148, 149, 152, 186, 188, 189, 332, 333, 323, 504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष बनकटा गोपाल प्रसाद ने बताया उपजिलाधिकारी के सुरक्षा गार्ड की तहरीर पर कोटेदार चार नामजद व दो अज्ञात के विरूद्ध विभिन्न धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। कोटेदार व उसका पुत्र हिरासत में है। अन्य की तलाश जारी है।
घटतौली की बार बार शिकायत मिलने पर रघुनाथपुर कोटा दुकान की जांच करने गया था। इस बीच कोटेदार समेत कुछ लोगों ने गार्ड के साथ बदसलूकी की है। गार्ड की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। कोटेदार के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उपजिलाधिकारी भाटपाररानी ध्रुव शुक्ला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।