Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsKolkata Wins National Women s Football Match Against Jharkhand in Penalty Shootout

कोलकाता ने झारखंड को 5-4 से हरा फाइनल में पहुंचा

Deoria News - गौरीबाजार में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच में कोलकाता ने झारखंड को 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में दोनों टीमों ने गोल नहीं किया, और अंत में पेनाल्टी शूट द्वारा निर्णय लिया गया। झारखंड ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 9 Jan 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on

गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय महिला फुटबाल मैच सातवें दिन कोलकाता और झारखण्ड के बीच खेला गया। कोलकाता की टीम झारखण्ड पर लगातार दबाव बनाई हुई थी। लेकिन दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं क़र सकी। अंत में पेनाल्टी शूट द्वारा मैच का निर्णय हुआ, जिसमें कोलकाता ने झारखंड को 5-4 से हरा क़र फ़ाइनल में प्रवेश क़र लिया। मुख्य अतिथि प्रधान राधेश्याम राय, विशिष्ट अतिथि त्रिलोकी जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। बैतालपुर नगर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे राष्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच में बुधवार को कोलकाता और झारखंड के बीच खेला गया। हाई बोलटेज मैच में कोलकाता और झारखंड की टीम लगातार दबाव बनाई हुई थी, लेकिन गोल नहीं हो सका। अंत में ट्राई ब्रेकर द्वारा मैच का निर्णय हुआ जिसमें कोलकाता ने झारखंड को 5-4 से मैच जीत फाइनल में प्रवेश क़र लिया।

झारखंड ने लखनऊ को 3-0 से हराया

झारखण्ड (धनबाद)और लखनऊ के बीच तीसरे और चौथे नंबर के बीच खेला गया, रोमांचक मैच में झारखंड लगातार गोल के लिए दबाव बनाई हुई थी। झारखंड की प्लयेर ने लखनऊ को 3-0 से हरा क़र तीसरे स्थान की जगह पक्का क़र लिया। इस दौरान सपा नेता बाँके लाल यादव, विनोद सिंह, उमेश धर द्विवेदी, अजय पाण्डेय, संत, मंजेश, अवनीद्र श्रीवास्तव सुयश मणि त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश मणि त्रिपाठी राकेश मणि, नविन मणि, राधेश्याम राय, गजधर मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, भरत मणि त्रिपाठी, अजय मणि त्रिपाठी, प्रवीण डूबे, अमरचंद, उमेशधर द्विवेदी, अजय मणि त्रिपाठी, नवीन मणि त्रिपाठी, अनिल मणि, अशोक, अमित यादव,, विकी पाण्डेय, विनय मणि, ओम शंकर, भूपेंद्र मणि, नरेंद्र मणि, भोलू वर्नवाल, आकाश, आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें