फाइनल फुटबॉल मैच में कोलकाता ने पथरदेवा को 1-0 से हराया
Deoria News - गौरीबाजार में स्व फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का फाइनल मैच कोलकाता और पथरदेवा के बीच खेला गया। कोलकाता की मरियम ने पहले हाफ में गोल करके अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई। यह कोलकाता की लगातार तीसरी...
गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्व फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल का फाइनल मैच कोलकाता और पथरदेवा के बीच खेला गया। कोलकाता की मरियम ने पहले हाफ में ही गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला कर मैच 1-0 से जीत दिला दिया। लगातार तीसरे साल भी
कोलकाता की फुटबॉल टीम फाइनल जितने में कामयाब रही।
मुख्य अतिथि अवनिद्र श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर
गुरुवार को फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। बैतालपुर नगर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का फाइनल मैच में कोलकाता और पथरदेवा के बीच खेला गया । हाई बोलटेज मैच में कोलकाता की मरियम ने पहले हाफ में ही डाइरेक्ट गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दिया। पथरदेवा लगातार गोल उतारने का लगातार प्रयास करती रही, लेकिन गोल नहीं उतार सकी। मैच के दौरान सबसे अच्छी प्लेयर का ईनाम कोलकाता की मरियम को मिला। मरियम मैंन ऑफ़ द मैच बनी, वहीं पथरदेवा की वंदना को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। निर्णायक अजय पाण्डेय, संत, मंजेश रहे।
इस दौरान संरक्षक सुयश मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, राकेश मणि, नवीन मणि, राधेश्याम राय, गजधर मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, भरत मणि त्रिपाठी, अजय मणि त्रिपाठी, प्रवीण डूबे, अमरचंद, उमेशधर द्विवेदी, अजय मणि त्रिपाठी, नवीन मणि त्रिपाठी, अनिल मणि, अशोक, अमित यादव, विकी पाण्डेय, विनय मणि, ओम शंकर, भूपेंद्र मणि, नरेंद्र मणि, भोलू वर्नवाल, आकाश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।