Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsKolkata Defeats Assam 1-0 in Women s National Football Match

महिला फुटबॉल मैच में कोलकाता ने आसाम को 1-0 हराया

Deoria News - गौरीबाजार में स्व.फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच के चौथे दिन कोलकाता ने आसाम को 1-0 से हराया। कोलकाता की लवली ने पहले हाफ में 5वें मिनट में गोल दागा। आसाम ने भी प्रयास किए, लेकिन कोलकाता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 6 Jan 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on

गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम । स्व.फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल मैच के चौथे दिन रविवार को कोलकाता और आसाम के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में कोलकाता ने आसाम को 1-0 से पराजित कर सेमीफइनल में प्रवेश क़र लिया। मुख्य अतिथि अपना दल के प्रदेश सचिव अरविन्द पटेल, विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच को शुभारंभ किया। बैतालपुर नगर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे राष्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच में रविवार को कोलकाता और आसाम के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में कोलकाता की लवली (10) ने पहले हाफ के 5 वें मिनट में गोल दाग मैच में पकड़ बना लिया । कोलकाता की मरियम आसाम पर लगातार दबाव बनाई हुई थी, लेकिन आसाम की टीम भी मैच में एक गोल के लिए प्रयास करती रही। अंतिम क्षण में आसाम को एक मौका डाइरेक्ट गोल करने का मिला, लेकिन कोलकाता की गोल कीपर ने बहुत ही शानदार तारीके से गोल बचाया और मैच को जीत लिया। इस तरह कोलकाता ने आसाम को 1-0 से हरा सेमीफइनल में प्रवेश क़र लिया। निर्णायक अजय पाण्डेय, संत, मंजेश रहे। इस दौरान संरक्षक अवनीद्र श्रीवास्तव, सुयश मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, राकेश मणि, नवीन मणि, राधेश्याम राय, प्रवीण डूबे, अमरचंद, उमेशधर द्विवेदी, अजय मणि त्रिपाठी, नवीन मणि त्रिपाठी, श्रीप्रवेश मणि त्रिपाठी, कपिलमुनि तिवारी, मंशु मणि, विनोद मणि, नितिन, मुकेश राव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें