मामूली बात पर चार लोगों को चाकू घोंपकर किया घायल
रामपुर कारखाना में एक मामूली विवाद के चलते चार लोगों पर चाकू से हमला किया गया। टेंपो और बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवारों ने हमला किया। चारों घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां एक की हालत गंभीर है। पुलिस...
रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मामूली बात पर मनबढ़ों ने चार लोगों को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। टेंपो और बाइक में टक्कर के बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया। चाकू बाजी की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपी चाकू बाजी के बाद मौके से भाग निकले। पुलिस ने एक युवक को बाइक के साथ हिरासत में लिया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी आफताब आलम (55) टेंपो से घर जा रहे थे। अभी वह गोविंदपुर और खांडे छापर के बीच पुलिया के पास पहुंचे थे कि पटनवा पुल की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने टेंपो में ठोकर मार दिया। ठोकर मारने से आफताब को चोट लग गई।
राहगीरों के मुताबिक वह टेंपो से उतरकर एक बाइक सवार को पकड़ लिए। इसी बात को लेकर बाइक सवारों और आफताब में नोंक-झोंक शुरू हो गई। इसी दौरान शोर सुनकर खांडे छापर गांव के ही नासिर हुसैन (21), अरमान (16) और आसिफ सिद्दीकी (14) वर्ष भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
आरोप है कि बाइक सवारों ने दो बाइक से अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने चाकू निकाल कर ताबड़तोड़ चारों लोगों पर वार करना शुरू कर दिया। आफताब के ललाट, आसिफ के कमर के दोनों तरफ, अरमान की पीठ के निचले हिस्से में और नासिर हुसैन को सीने के नीचे चाकू लग गया। चार लोगों को चाकू मारने की बात तत्काल ही फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मौके पर दो सिपाही भी पहुंच गए।
पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर एक आरोपी को बाइक के साथ हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चले आए। जबकि अन्य आरोपी मौके से भाग निकले। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शंभू कुशवाहा ने एंबुलेंस को फोन कर बुलवाया और चारों घायलों को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज भिजवाए। जहां एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। एक आरोपी को बाइक के साथ पकड़ा गया है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।