हत्यारोपी से मकान खाली कराने को थाने पहुंचे किन्नर
रामपुर कारखाना में किन्नर समुदाय ने हत्यारोपी रूबी किन्नर के मकान को खाली कराने की मांग की। टीना किन्नर के नेतृत्व में किन्नरों ने थानाध्यक्ष से कहा कि रूबी ने उनके समाज को बदनाम किया है। पुलिस ने...
रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामपुर कारखाना थाने में दूसरे दिन भी दर्जनों किन्नर पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष से हत्यारोपी रूबी किन्नर का मकान खाली कराने को कहा। शनिवार को कुशीनगर के टीना किन्नर की अगुवाई में दर्जनों किन्नर लगातार दूसरे दिन रामपुर कारखाना थाने पहुंचे। किन्नरों ने थानाध्यक्ष से कहा कि उनके यहां वंश परम्परा नहीं बल्कि गुरु चेला की परंपरा चलती है। ऐसे में रूबी किन्नर ने उनके समाज के विपरीत काम किया है। उनके मकान को खाली कराया जाए। टीना किन्नर ने रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष से मांग किया कि रूबी किन्नर जिस मकान में रहता है उसे खाली कराया जाए। जिसमें हम लोग रह सके। रूबी ने किन्नर समाज के लोगों को बदनाम करने का काम किया है। उनके धर्म में जिस गुरु के तहत जहां जो बसाया जाता है, वही उसका मालिक होता है।इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कुशीनगर जनपद के कुछ किन्नर आए थे। जो काजल किन्नर की हत्याकांड में शामिल रूबी किन्नर के मकान को खाली करने की मांग कर रहे थे। उन्हें समझा बुझा कर वापस भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।