सलेमपुर से युवक का अपहरण, देवरिया में छोड़ा
Deoria News - देवरिया के सलेमपुर मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट चार लोगों ने पिकअप चालक का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने चालक से ऑनलाइन दस हजार रुपए मांगकर उसे रोडवेज के पास छोड़ दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और...
सलेमपुर/बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया -सलेमपुर मार्ग पर कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुआ मोड़ के निकट स्विफ्ट कार में सवार चार लोगों ने पिकअप चालक का अपहरण कर लिया। देवरिया सदर कोतवाली के पुरवा चौराहा पर चालक से ऑनलाइन दस हजार रुपए लेने के बाद उसे रोडवेज के निकट छोड़ दिया। युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। देवरिया में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। मामला मंगलवार की रात आठ बजे का है।
बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपवापार निवासी रंजेश चौहान पुत्र नंदलाल चौहान देवरिया से फर्नीचर लेकर पिकअप से भैदवा जा रहे थे। वे अभी कोतवाली क्षेत्र के जमुआ के निकट एक कार चालक ने पिकअप में पीछे से ठोकर मार दिया। इसके बाद कार सवारों ने पिकअप चला रहे चालक से हेड लाइट ठीक कराने को कहा।
युवक मरम्मत कराने को राजी होने के बाद एजेंसी चलने को कहा तो कार सवार ने उसे कार में बैठा लिया और करीब सौ मीटर सलेमपुर की तरफ जाने के बाद अचानक गाड़ी देवरिया की तरफ मोड़ लिया। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद युवक ने बताया कि बदमाशों ने मेरा मोबाइल छीन लिया। सोनूघाट में कार बदलकर दूसरी कार में बैठा लिया। पुरवां चौराहा पर दोनों कार में सवार सात बदमाश मुझसे रुपये की मांग करने लगे। जब मैंने रुपये नहीं होने से इनकार किया तो फोन पे से रुपये मांगने लगे।
किसी साथी से क्यूआर कोड मंगाया और खाते में मौजूद दस हजार रुपये खाली करा लिया। इसके बाद मुझे रोडवेज के निकट छोड़ दिया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल से लोकेशन लेकर देवरिया पहुंची। बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी भी खंगाला। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। जांच की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।