करणी सेवा के श्रद्धांजलि समारोह को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
Deoria News - देवरिया में करणी सेना को प्रशासन ने एक दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा के लिए अनुमति नहीं दी। इसके बाद, करणी सेना ने खुली जगह में श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया। पुलिस ने पहले से लगे टेंट को हटवा दिया,...
देवरिया, निज संवाददाता। करणी सेना द्वारा नेहाल व विशाल सिंह को एक दिसंबर को महारानी चंडिका छात्रावास में होने वाले श्रद्धाजंलि सभा को प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया। दो रोज पहले से लग रहे टेंट को शुक्रवार रात व शनिवार को दिन में पुलिस ने हटवा दिया। करणी सेना ने खुले आसमान के नीचे श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया है। करणी सेना ने एक दिसंबर को विशाल सिंह व नेहाल सिंह के लिए श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया था। इसके लिए मंडल अध्यक्ष पवन शाही, अमित सिंह सोनू, अमन सिंह, गौरव शाही, अमन सिंह ने प्रशासन से जगह के लिए आवेदन किया, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद करणी सेना ने चंडिका छात्रावास में कार्यक्रम करने को शुक्रवार से टेंट लगने लगा। पुलिस ने टेंट लगवाने का कार्य रोकवाते हुए टेंट संचालक से तुरंत हटाने का निर्देश दिया। शनिवार को टेंट संचालक अपना टेंट उतार लिया और लेकर चला गया। इसकी जानकारी पर करणी सेना के कार्यकर्ता चंडिका छात्रावास पहुंच गए। सूचना पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ संजय कुमार रेड्डी, कोतवाल दिलीप सिंह, मेडिकल चौकी इंचार्ज रिजवाल अली, गरुणपार चौकी प्रभारी रामलक्ष्मण सिंह आदि पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कार्यकर्ताओं से बात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।