अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार
देवरिया, निज संवाददाता। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के द्वारा निर्गत एसओपी के अनुसार कार्य करने को निर्देशित किया।
सचिव ने कारागार अधीक्षक को शिकायत पेटिका लीगल एड क्लीनिक में लगाने को निर्देशित किया। ऐसे विचाराधीन बंदियों जिनके विरूद्ध अधिकत्तम 07 वर्ष के दण्डादेश संबंधित अपराधिक विचारण लम्बित हैं और वह कारागार में निरूद्ध हैं के मामलों पर विचार-विमर्श किया तथा निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को सुना। उन्हे निःशुल्क अधिवक्ता, जमानतदार उपलब्ध कराने, बंदियों के लिए दवा उपलब्ध कराने, महिला कैदियों के छोटे बच्चों को दूध की व्यवस्था कराने को निर्देशित किया।
इस दौरान कारागार अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला, डिप्टी जेलर मोतीलाल वर्मा व जेल वार्डन उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।