रोजगार मेले में सलेक्ट किए गए 102 अभ्यर्थी
देवरिया में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम और जिला सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में चार कंपनियों ने भाग लिया और 267 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। इनमें से 102...
देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड और जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को इन्क्यूबेशन सेंटर निकट नवीन फल व सब्जी मंडी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें चार कंपनियां आईं। रोजगार के लिए 102 युवा पात्र मिले।
रोजगार मेले में 267 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। कंपनियों के प्रतिनिधि ने विभिन्न चरणों में साक्षात्कार के बाद 102 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक तौर पर पात्र पाते हुए चयन किया। इन अभ्यर्थियों का अगले चरण में चयन किया जाएगा। ज्वांइट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर श्रुति शर्मा ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। साथ ही असफल अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहाकि जो लोग चयन से वंचित रह गए हैं, वह पुन: मेहनत और लगन से प्रयास करें। अगला अवसर उनकी प्रतीक्षा कर रहा है। इस अवसर पर मेले के संयोजक व राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उप प्रबंधक रोहित सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा, हिमांशु, गौरव, सिद्दीकी, शहनवाज आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।