Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsJewelry Thief Caught in Tarkulva Police Recover Stolen Goods

आभूषण हड़पने वाली महिला पुलिस हिरासत में

Deoria News - तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्वर्णकारों से आभूषण लेकर हेरा-फेरी करने वाली

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 Feb 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
आभूषण हड़पने वाली महिला पुलिस हिरासत में

तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम।

स्वर्णकारों से आभूषण लेकर हेरा-फेरी करने वाली महिला को दुकानदारों ने गुरुवार को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस को सौंप दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कसया क्षेत्र से आभूषण भी बरामद किया है।

तरकुलवा कस्बा में रहने वाले आधा दर्जन सराफा को एक महिला नकाब लगाकर आभूषण लेकर गलत नाम पता बताकर आभूषण ठग ली थी। गुरुवार की दोपहर में वह महिला कस्बे की एक सराफा के पास आभूषण लेने पहुंची, सराफा को शक हुआ तो नकाब उठाया तो महिला को वह पहचान गया। इसके बाद सराफा कारोबारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल किया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि महिला को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें