Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsInvestigation Launched into Fake Payments in Ramapur Karkhana under MGNREGA

खड़ाइच में फर्जी भुगतान की जांच करेंगे डीसी मनरेगा

Deoria News - -शिकायतकर्ता ने जिला अधिकारी से ₹5 लाख फर्जी भुगतान का लगाया है आरोपबैतालपुर विकास खंड के खड़ाईच ग्राम पंचायत में फर्जी भुगतान की जांच डीसी मनरेगा और

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 9 Jan 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। बैतालपुर विकास खंड के खड़ाईच ग्राम पंचायत में फर्जी भुगतान की जांच डीसी मनरेगा और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर करेंगे। आरटीआई कार्यकर्ता अलकेंद्र राव ने ₹5 लाख फर्जी भुगतान करने की जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने जांचकर अधिकारियों को 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के करनपुर उर्फ पचपेड़ा गांव निवासी अलकेन्द्र कुमार राव ने 05 दिसंबर 2024 को ग्राम पंचायत खड़ाईच में मनरेगा के तहत एक ही सार्वजनिक स्थल पर दो वित्तीय वर्ष में तीन प्रोजेक्ट का समतलीकरण कार्य दिखाकर 3.24 लाख रुपए का फर्जी भुगतान का आरोप लगाया है।

24 और 12 दिसंबर 2024 को एडीओ पंचायत बैतालपुर एवं सचिव ग्राम पंचायत खड़ाईच द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के डॉगल भुगतान में हेराफरी करके पंचायती राज के नियम के विरुद्ध काल्पनिक कार्य का वर्क आईडी बनाकर 5 लाख रुपए का फर्जी भुगतान किये जाने का आरोप लगाया था।

जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा आलोक पांडे और लोक निर्माण विभाग के ई अंकित कुमार वर्मा को जांच अधिकारी नामित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें