एक ही सड़क का दो ग्राम पंचायतों ने किया भुगतान
Deoria News - देवरिया में दो ग्राम पंचायतों ने एक ही सड़क का निर्माण दिखाकर लाखों का भुगतान किया है। शिकायत के अनुसार, बिना काम किए दोनों पंचायतों ने एक ही स्थल पर कार्य दिखाया है। लोकपाल मनरेगा ने जांच के लिए...

देवरिया, निज संवाददाता। एक ही सड़क का दो ग्राम पंचायतों ने निर्माण दिखाकर भुगतान किया है। दोनों ग्राम पंचायतें अलग-अलग विकास खंड में है। बिना काम के लाखों के भुगतान की जांच होगी। शिकायत की जांच को लोकपाल मनरेगा ने बीडीओ से अभिलेख मांगा है। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के करनपुर पचफेड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अलकेन्द्र राव ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी व आयुक्त ग्राम्य विकास से एक ही सड़क पर बिना काम कराये दो विकास खण्डों के दो ग्राम पंचातयों द्वारा लाखों रूपये भुगतान की शिकायत की। इसमें कहा है कि विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम पंचायत गोरयाघाट में चालू वित्तीय वर्ष में रामगि के खेत से विद्या तिवारी के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी कार्य 2 से 28 अगस्त-24 तक मनरेगा से दिखाया गया है। इस सड़क निर्माण पर 1.18 लाख भुगतान किया गया है। वहीं रामपुर कारखाना विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मुण्डेरा मिश्र में मुख्य पीच मार्ग से गोरयाघाट सीवान तक चकबांध पर 17 अगस्त से 1 सितंबर तक मिट्टी कार्य दिखाया गया है। इस 365 मीटर सड़क का 1.88 लाख भुगतान किया गया है। उक्त दोनों ग्राम पंचायतों द्वारा एक ही कार्य स्थल पर कार्य किया गया है। जिस समय कार्य दिखाया गया उस दौरान सड़क के दोनों तरफ खेतों में धान व मक्के की फसल लगी थी। दोनों ग्राम पंचायतों में गोरयाघाट के 43 व मुण्डेरा मिश्र 59 श्रमिकों को एक साथ कार्य मस्टरोल में दिखाया गया है। इसी तरह मुण्डेरा मिश्र में कई सड़कों व पोखरी में बिना कार्य कराये लाखों का भुगतान किया गया है। शिकायत की जांच को लोकपाल मनरेगा जितेन्द्र नरायन त्रिपाठी ने रामपुर कारखाना व पथरदेवा के खण्ड विकास अधिकारियों से समस्त पत्रावली का ब्योरा मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।